24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू

डीएम ने दो बूंद पिला कर अभियान का किया शुभारंभ 5,49,649 बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक बेगूसराय(नगर) : पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने सदर अस्पताल में बच्चों को ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपने-अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर […]

डीएम ने दो बूंद पिला कर अभियान का किया शुभारंभ

5,49,649 बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक
बेगूसराय(नगर) : पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने सदर अस्पताल में बच्चों को ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपने-अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर इस बीमारी से प्रतिरक्षित करने का आह्वान किया. उन्होंने इस मौके पर कहा की पोलियो एक संक्रामक बीमारी है जो पोलियो वायरस से होता है. पल्स पोलियो अभियान का मूल उद्देश्य देश में प्रत्येक नागरिक को इससे आच्छादित कर देश से पोलियो का उन्मूलन करना है.
उन्होंने कहा कि एक समुन्नत सामाजिक उत्प्रेरण कार्यक्रम चला कर इस अभियान के अंर्तगत सुदूर क्षेत्र के प्रत्येक बच्चों तक पहुंच कर उन्हें पोलियो से बचाया जा सकता है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ हरिनारायण सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ भारतेंदु समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि इस अभियान में पांच दिनों तक पूरे जिले के जन्म से लेकर पांच साल तक के 5 लाख 49 हजार 649 बच्चों को घर-घर एवं मोबाइल टीम के द्वारा पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसके लिए 535 पर्यवेक्षक, 1283 घर-घर दल कर्मी तथा 65 मोबाइल दल कार्यरत रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें