12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहार . शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का लिया गया निर्णय

होली मिलन समारोह में जम कर उड़ा गुलाल बेगूसराय (नगर) : ली आपसी भाईचारा व शांति का त्योहार है. इस त्योहार में हुड़दंग नहीं होनी चाहिए. मिल-जुल कर हम सभी इस त्योहार का लुत्फ उठावें और अपने से बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें. उक्त बातें बेगूसराय ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन की ओर से अक्षत श्री […]

होली मिलन समारोह में जम कर उड़ा गुलाल

बेगूसराय (नगर) : ली आपसी भाईचारा व शांति का त्योहार है. इस त्योहार में हुड़दंग नहीं होनी चाहिए. मिल-जुल कर हम सभी इस त्योहार का लुत्फ उठावें और अपने से बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें. उक्त बातें बेगूसराय ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन की ओर से अक्षत श्री में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं.उन्होंने बेगूसराय शहरवासियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से बधाई दी. मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री विनायक पियाजिओ शो रूम के प्रबंधक राजू कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति होली के मौके पर इस बार भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.
यह कार्यक्रम इस मायने में भी आज सफल साबित हो रहा है कि बेगूसराय नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अपने कार्यकाल के पहले कार्यक्रम में शरीक हुए हैं. इस मौके पर मिलन समारोह में 300 ऑटोमोबाइल दुकानदारों ने भाग लिया. सभी लोगों ने मेयर व अन्य लोगों को अबीर से सराबोर किया. मौके पर फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, नगर पार्षद बबन प्रसाद सिंह, अविनाश कुमार, विष्णु मंगोतिया, राजकुमार मंगोतिया, कमल मंगोतिया, अजित कुमार समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
होली व पंचायत चुनाव को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
लोगों से शांति व सद्भाव के साथ होली मनाने का आह्वान
बखरी. रंगो का त्योहार होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर बखरी थाना परिसर में एसडीओ विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ विनोद कुमार सिंह ने लोगों से शांति व सद्भाव के साथ होली मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंगियों की पुलिस कड़ी नजर रखेगी. अशांति फैलानेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि होली में मर्यादित ढंग से रंग गुलाल खेले, तो बेहतर रहेगा. बीडीओ राजेश कुमार राजन ने कहा कि आगे पंचायत चुनाव है.
अतएव प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का ख्याल रखना होगा. पर्व की आड़ में आचार संहिता का उल्लंघन महंगा पड़ सकता है. मौके पर पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, पूर्व मुखिया मनोहर केशरी, अमजद खां, विश्वनाथ यादव, मनोरंजन वर्मा, विष्णुदेव मालाकार, नगर पार्षद सिधेश आर्य आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel