तेघड़ा : पिछले कई महीनों से तेघड़ा अनुमंडल में मुकदमे की सुनवाई नहीं होने के कारण वादकारियों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच निराशा है. अनुमंडल आने वाले लोगों को तारीख के सिवा कुछ नहीं मिलता. यहां अनुमंडल दंडाधिकारी के अलावा एक कार्यपालक दंडाधिकारी तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता मौजूद हैं. किंतु इनका न्यायालय कार्य नियमित रूप से नहीं हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल में जमीन से जुड़े कई मामले वर्षों पुराने हो चुके हैं. उनमें न कोई गवाही होती है, न कोई सुनवाई . कई वादी न्याय की आशा लिए स्वर्ग सिधार चुके हैं.
जमीन से जुड़े खास कर 145 दप्रसं की दर्जनों फाइल यथावत पड़ी हुई हैं. धारा 144 दप्रसं की कई मुकदमे बिना सुनवाई के ही समाप्त हो जाते हैं. इसी तरह धारा 107,133, 147 दप्रसं के तहत न्याय निर्णय हेतु लंबित मुकदमे को भी देखने वाला कोई नहीं है. कार्यालय में नाजायज र्क्लकों का बोलबाला है. अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कई बार अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर न्यायालय कार्य नियमित करने एवं कार्यालय कर्मियों की मनमानी पर रोक लगाने का अनुरोध किया. किंतु वह बेअसर साबित हुआ.