Advertisement
माइयो मैर गेले, बाबुओ नैय रहलै आब के रखते हो बाबू
भगवानपुर : माइयो मैर गेले, बाबुओ नैय रहलै, आब के रखतै हमरा भाई-बहिन के हो बाबू. उक्त पुकार भगवानपुर थाना क्षेत्र की जोकिया पंचायत के खखना निवासी राजाराम पासवान और उसकी पत्नी अनिता देवी की मौत के बाद उसकी पुत्री इंदू देवी दहाड़ मारते हुए कर रही थी. मृत दंपती के बच्चों की चीख व […]
भगवानपुर : माइयो मैर गेले, बाबुओ नैय रहलै, आब के रखतै हमरा भाई-बहिन के हो बाबू. उक्त पुकार भगवानपुर थाना क्षेत्र की जोकिया पंचायत के खखना निवासी राजाराम पासवान और उसकी पत्नी अनिता देवी की मौत के बाद उसकी पुत्री इंदू देवी दहाड़ मारते हुए कर रही थी. मृत दंपती के बच्चों की चीख व पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया था.
घटनास्थल पर पहुंच रहे लोग अपनी आंखों से आंसू को रोक नहीं पा रहे थे. पति-पत्नी की हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र में यही चर्चा होते रही कि आखिर अपराधियों ने किस परिस्थिति में पति-पत्नी की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस इस घटना में एक महिला को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ कर रही है.
इधर प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान, मुखिया रजनीश कुमार, अशोक राय, पूर्व प्रमुख हरेकृष्ण राय, सरपंच फुलेना राय, दलित सेना के जिलाध्यक्ष सह निगम पार्षद दासो पासवान समेत अन्य लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उक्त नेताओं ने जिला पुलिस प्रशासन से अविलंब घटना का उदभेदन कर दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement