बखरी : स्वर्ण व्यवसाय पर उत्पाद कर लगाये जाने के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का 11वें दिन भी हड़ताल व धरना-प्रदर्शन जारी रहा. शनिवार को सर्राफा व्यवसायियों ने स्थानीय खेतान धर्मशाला के समीप धरना देकर विरोध प्रकट किया. व्यवसायियों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष उदित नारायण स्वर्णकार ने कहा कि सरकार द्वारा
लागू किया गया़ उत्पाद शुल्क स्वर्ण व्यवसायियों के लिए काला कानून साबित होगा. साथ ही आपलोगों के लिए बेहद नुकसान पहुंचानेवाला है. हमलोग सरकार के व्यवसाय विरोधी नीति को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे. मौके पर सचिव कृष्णबंधु स्वर्णकार, पवन गुप्ता, नीरज, अरुण सावंत आदि उपस्थित थे.
