15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान में 73 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी में गुरुवार को गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच शिविर का आयोजन किया गया.

नावकोठी. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी में गुरुवार को गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परिवार कल्याण परामर्श दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंदन कुमार मिश्रा ने 73 गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व स्वास्थ्य की जांच की. इसके तहत गर्भवती महिलाओं की ऊंचाई, वजन, हेमोग्लोबीन, मूत्र, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज,एचआईवी आदि की जांच की गयी. जांचोपरांत पांच एनीमिक गर्भवती महिला पाई गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीतीन कुमार ने गर्भवती महिलाओं को अपने भोजन में प्रोटीन युक्त तथा आयरन युक्त भोजन को शामिल करने की सलाह दी. इसके लिए नोनी का साग,रागी,पीले पके फल, दूध, मछली,कलेजी आदि को भोजन में लेना उपयुक्त बताया. प्रत्येक माह नियमित जांच कराने की सलाह दी गयी. सुरक्षित जच्चा बच्चा व सुरक्षित भविष्य के लिए यह जांच आवश्यक है. इस अवस्था में गर्भवती महिलाओं को अपने भोजन में सभी पोषक तत्वों को शामिल करने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने,सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने, कम से कम दो घंटे आराम करने की सलाह दी गयी. सभी लाभुकों को कैलशियम, आयरन की गोली दी गयी.दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के लिए अस्थायी गर्भ निरोधक साधन में कंडोम अंतरा, छाया आदि का वितरण किया गया. मौके पर बी सीएम उषा कुमारी, एलटी पंकज जोशी, मनीष कुमार, एएनएम रीणा, मोनी, विश्व भारती, शशिकला कुमारी, अर्चना,जानकी, मीना, विभा आदि सहित दर्जनाधिक आशा कार्यकर्ता,लाभुक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel