शहर के कर्पूरी स्थान व हीरालाल चौक स्थित मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Advertisement
भगवती जागरण व अखंड ज्योति पूजन में उमड़ी भक्तों की भीड़
शहर के कर्पूरी स्थान व हीरालाल चौक स्थित मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम बेगूसराय (नगर) : शहर के हीरालाल चौक स्थित दुर्गा मंदिर व कर्पूरी स्थान स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार की रात्रि में भगवती जागरण सह अखंड ज्योति पूजन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस […]
बेगूसराय (नगर) : शहर के हीरालाल चौक स्थित दुर्गा मंदिर व कर्पूरी स्थान स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार की रात्रि में भगवती जागरण सह अखंड ज्योति पूजन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर दोनों ही मंदिरों में कलाकारों के द्वारा गीत व संगीत की प्रस्तुति व झांकी की प्रस्तुति से पूरी रात मां के भक्त झूमते रहे. इससे पूर्व शहर के हीरालाल चौक स्थित मां के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक कुमार मयंक ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि सच्चे मन से अाराधना करनेवालों को मां अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से सामाजिक समरसता प्रदर्शित होती है. इस मौके पर संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मोहन पप्पू ने किया. इस आयोजन को सफल बनाने में रंजीत कुमार प्रिंस, मंदिर के पुजारी अरुण झा, सचिव गोपाल चौधरी, गणेश साह समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर राज जागरण ग्रुप की टीम ने मां के भक्तों का पूरी रात मनोरंजन किया. वहीं दूसरी ओर कर्पूरी स्थान स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित विश्वनाथ मिश्र अखंड ज्योति प्रज्वलित कर मानव समुदाय व भक्त जनों के कल्याण की कामना की.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामनरेश पंडित रमण, संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा. इस मौके पर ओंकार म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता के कलाकारों ने भक्ति गीतों के साथ मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. मौके पर कृष्ण मुरारी मिश्र, गायत्री मिश्र, बालकृष्ण महतो, अजय मिश्र, मोनू मिश्रा, गौरी कुमारी, स्वाति, रेखा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement