विपत्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि रोकने के लिए डीएम ने दिया निर्देश वित्तीय अनुशासन एवं कुशल वित्तीय प्रबंधन प्रत्येक डीडीओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारीबेगूसराय (नगर). जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मार्च के अंतिम सप्ताह में विपत्रों की असामान्य एवं अनावश्यक वृद्धि को रोकने के लिए सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा सभी जिलास्तरीय नियंत्री पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने वित्तीय अनुशासन कायम रखने के लिए निर्धारित मापदंडों का अक्षरश: अनुपालन करने को कहा है. वित्तीय अनुशासन की दृष्टि से उपलब्ध आवंटन के विरुद्ध कोषागार में विपत्र प्राप्त करने की अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. इसके तहत जनवरी, 2016 तक प्राप्त आवंटन से संबंधित विपत्र 16 फरवरी तक, 16 फरवरी तक प्राप्त आवंटन से संबंधित विपत्र 28 फरवरी तक, 28 फरवरी तक प्राप्त आवंटन से संबंधित विपत्र 15 मार्च तक एवं 15 मार्च तक प्राप्त आवंटन से संबंधित विपत्र के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है. पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से डीएम ने कहा है कि प्राय: देखा जाता है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के समय कोषागार में प्रस्तुत किये जानेवाले विपत्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाती है. इससे अनेक तरह की तकनीकी एवं व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिलाधिकारी ने कहा है कि आवंटन आदेश एवं विपत्रादि के प्रस्तुतीकरण की उपर्युक्त व्यवस्था को ससमय पालन नहीं किये जाने पर सारी जवाबदेही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) की होगी. डीएम ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों से अपने अधीनस्थ डीडीओ को इसकी अपने स्तर से भी सूचना देकर समुचित पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वित्तीय अनुशासन एवं कुशल वित्तीय प्रबंधन प्रत्येक डीडीओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जा सकती है.
लेटेस्ट वीडियो
विपत्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि रोकने के लिए डीएम ने दिया नर्दिेश
विपत्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि रोकने के लिए डीएम ने दिया निर्देश वित्तीय अनुशासन एवं कुशल वित्तीय प्रबंधन प्रत्येक डीडीओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारीबेगूसराय (नगर). जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मार्च के अंतिम सप्ताह में विपत्रों की असामान्य एवं अनावश्यक वृद्धि को रोकने के लिए सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा सभी जिलास्तरीय नियंत्री पदाधिकारियों को […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
