24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हकमारी के विरोध में आंदोलन करेगी भाकपा : अवधेश

हकमारी के विरोध में आंदोलन करेगी भाकपा : अवधेश तसवीर 19- समारोह को संबोधित करते नेतामंसूरचक . भाकपा ने देश की एकता को बचाने के लिए वाईलर पोनपा से लेकर तेलंगना तक शहादत देकर संपूर्ण भारत को एकता रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उक्त बातें भाकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक […]

हकमारी के विरोध में आंदोलन करेगी भाकपा : अवधेश तसवीर 19- समारोह को संबोधित करते नेतामंसूरचक . भाकपा ने देश की एकता को बचाने के लिए वाईलर पोनपा से लेकर तेलंगना तक शहादत देकर संपूर्ण भारत को एकता रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उक्त बातें भाकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने चंडी स्थान, भवानीपुर में आयोजित कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की 100वीं जयंती एवं भाकपा की 90वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जमींदारों व सामाजिक उत्पीड़न विषमता के खिलाफ संघर्ष कर किसान मजदूरों के मान-सम्मान की रक्षा की है. वहीं अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने कहा कि मजदूर व किसानों की हकमारी की जा रही है. तमाम समस्याओं को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड एबी बर्धन के निधन पर शोक- संवेदना व्यक्त की. समारोह की अध्यक्षता रामचंद्र महतो ने की. रमेशचंद्र पासवान, अरमान कुरैसी, जुबैर आलम, अशोक गुप्ता, रंजीत झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें