वैभवशाली देश बनाना अभाविप का लक्ष्य : अनिल दूबे तसवीर-7-समापन समारोह को संबोधित करते प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दूबेतसवीर-8-अधिवेशन में भाग लेते प्रतिनिधिबेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य पीएम व सीएम बनना नहीं वरन देश को पूर्ण वैभवशाली बनाना है. इसके लिए विश्व के सबसे बड़े विचार संगठन के कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं. उक्त बातें परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दूबे अधिवेशन के अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. श्री दूबे ने कहा कि हमारा काम किसी को सत्ता तक नहीं पहुंचाना है बल्कि हम भारत मां को विश्व के शिखर पर पहुंचाने के लिए काम करते हैं. हम किसी बात से निराश नहीं होते क्योंकि हम किसी परिणाम के लिए काम नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक अराजकता, नक्सलवाद, सीमवर्ती जिलों में बढ़ रही जनसंख्या असंतुलन, महिला चेतना व सुरक्षा जैसी कई सामाजिक समस्या आज सूबे और देश के समक्ष विकराल रूप ले रही है. इसके लिए परिषद को कॉलेज से समाज तक जाना है. इसके पूर्व चार दिनों के अधिवेशन की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया. समापन समारोह के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, मंत्री दीपक कुमार ने परिषद ध्वज को अवतरण कर अधिवेशन समाप्ति की घोषणा की.
BREAKING NEWS
वैभवशाली देश बनाना अभाविप का लक्ष्य : अनिल दूबे
वैभवशाली देश बनाना अभाविप का लक्ष्य : अनिल दूबे तसवीर-7-समापन समारोह को संबोधित करते प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दूबेतसवीर-8-अधिवेशन में भाग लेते प्रतिनिधिबेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य पीएम व सीएम बनना नहीं वरन देश को पूर्ण वैभवशाली बनाना है. इसके लिए विश्व के सबसे बड़े विचार संगठन के कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement