9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी रिफाइनरी में 66वें इंडियन ऑयल दिवस समारोह का आयोजन

बरौनी रिफाइनरी में बड़े उत्साह के साथ 66 वां इंडियनऑयल दिवस मनाया गया.

बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में बड़े उत्साह के साथ 66 वां इंडियनऑयल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी आर के मूर्ती , मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधान) भास्कर हजारिका , महाप्रबंधक (तकनीकी) एस. के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एच.एस.ई) हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) ए पी सिंह , मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप) राजू मशाहारी, विनोद कुमार, सचिव,ऑफिसर एसोसिएसन, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित डॉ बी आर अंबेडकर, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह और सूरज भवन स्थित सूरज बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सत्य प्रकाश एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों ने रिफाइनरी के स्थापना स्थल पर पुष्पांजली देकर उन समस्त कर्मचारियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया जिन्होंने रिफाइनरी के निर्माण की मजबूत नीव रखी और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने. इसके उपरांत उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन, सत्यनिष्ठा, दक्षता और राष्ट्र निर्माण और इंडियन ऑयल के विकास के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई. तत्पश्चात कार्यकारी निदेशक ( परियोजना एवं कोर ग्रुप ) संजय रायजादा ने माननीय अध्यक्ष ए॰एस॰ साहनी का संदेश और मुख्य महाप्रबंधक ( परियोजना ) जी॰आर॰के॰ मूर्ती ने रिफाइनरी निदेशक अरविंद कुमार का संदेश कर्मचारियों तक पाहुचाया. इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जुबली हॉल में आयोजित इंडियन ऑयल दिवस समारोह में सत्य प्रकाश ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इंडियन ऑयल दिवस की शुभकामनाएं दी और बरौनी रिफाइनरी को मजबूत आधार प्रदान करने और विकास के सपनों को साकार करने में महती भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होने सेवानृवित्त कर्मचारियों के लगन, अथक प्रयास और आत्मसमर्पण को नमन किया. जिन्होने इंडियन ऑयल को केवल देश की ऊर्जा ही नहीं बल्कि एक विश्व व्यापक ऊर्जा प्रमुख बनाया. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन ऑयल सुझाव योजना के तहत उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होने रिफ़ाइनरी के परिचालन से संबन्धित सर्वश्रेठ सुझाव दिए. इसकी जानकारी देते बरौनी रिफाइनरी की वरीष्ठ प्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं, कॉर्पोरेट संचार व हिन्दी) मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि इंडियन ऑयल में समर्पित सेवा प्रदान करने के लिए 35 वर्ष पूर्ण करने पर दीर्घ सेवा सम्मान पुरस्कार से कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel