इंदिरा आवास शिविर में उमड़ी लाभुकों की भीड़ तसवीर 1- लाभुकों के आवेदनों का निष्पादन करते पदाधिकारीद्वितीय किस्त के लिए 56 लाभुकों ने आवेदन दियानीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के नीमा पंचायत भवन में बुधवार को इंदिरा आवास व पेंशन योजनाओं को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया रामप्रकाश पासवान ने की. कैंप में इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त के लिए 56 लाभुकों ने आवेदन दिया. मौके पर बीडीओ रविशंकर कुमार ने 32 लाभुकों के अधूरा इंदिरा आवास रहने के कारण आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. 24 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए लाभुकों के खाते में द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान किया गया. इस अवसर पर विधवा पेंशन योजना के लिए विधवाओं के द्वारा जमा किये गये आवेदनों में कई आवेदन में विधवा प्रमाणपत्र संलग्न नहीं था. बीडीओ की मौजूदगी में मुखिया व सचिव के द्वारा ऑन द स्पॉट विधवा प्रमाणपत्र बनाया गया और आवेदनों की मंजूरी दी गयी. शिविर को लेकर सुबह से ही पंचायत भवन पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. शिविर को संबोधित करते हुए मुखिया श्री पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारा लक्ष्य है. सामाजिक सहयोग से विकास की गाड़ी रफ्तार पकड़ रही है. वहीं बीडीओ ने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो, सीधे प्रखंड कार्यालय में आकर समस्या से अवगत कराएं. मौके पर सरपंच चंद्रकांत पोद्दार, वार्ड सदस्य सह जदयू नेता मनोहर महतो, पूर्व सरपंच बबलू यादव, पंचायत सचिव वैद्यनाथ रजक सहित इंदिरा आवास सहायक व प्रखंड सभी पंचायत सचिव भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
इंदिरा आवास शिविर में उमड़ी लाभुकों की भीड़
इंदिरा आवास शिविर में उमड़ी लाभुकों की भीड़ तसवीर 1- लाभुकों के आवेदनों का निष्पादन करते पदाधिकारीद्वितीय किस्त के लिए 56 लाभुकों ने आवेदन दियानीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के नीमा पंचायत भवन में बुधवार को इंदिरा आवास व पेंशन योजनाओं को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया रामप्रकाश पासवान ने की. कैंप में इंदिरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement