आंदोलन कर रहे बीड़ी मजदूर अब अनशन परतसवीर 1 अनशन पर बैठे बीड़ी मजदूर.
मंसूरचक : बीड़ी श्रमिकों का आंदोलन 18वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा. बीड़ी श्रमिक अंचल कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गये हैं. विदित हो कि बीड़ी श्रमिक न्यूनतम मजदूरी सरकार द्वारा घोषित मजदूरी को लागू करने सहित अन्य चार सूत्री मांगों के समर्थन में लगातार 18 दिनों तक अंचल कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठा है.
इस बीच कई स्थानीय पदाधिकारी एवं जिला श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, एसडीओ राकेश झा द्वारा धरनार्थियों से वार्ता कर आंदोलन को समाप्त करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनलोगों का वार्ता विफल रहा. 18 दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं देख बीड़ी श्रमिकों ने धरना का रूप बदलकर मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठे गये.
अनशन पर बैठे मो इजहार ने बताया कि अधिकार के लिए संघर्ष कर मिट जाना हमारी सौभाग्य होगा. जब तक मांगों को पूरी नहीं की जायेगी, तक तक अनशन जारी रहेगा.