बेगूसराय/बीहट : छठ पर्व की शुद्धता के महत्व को देखते हुए नहाय-खाय के दिन रविवार को सिमरिया गंगा घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. व्रतियों ने इस मौके पर पूरी आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगायी.
व्रतियों के द्वारा कद्दू-भात का सेवन के साथ ही लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व विधिवत शुरू हो गया. छठ के शुरू होते ही चहुंओर लोगों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है.
गंदगी के बीच ही छठव्रती अर्घ देने को होंगे मजबूर :आदि कुंभ स्थली सिमरिया गंगा तट पर सर्वत्र फैली गंदगी को पार कर छठव्रती इस बार अर्घ देने को मजबूर होंगे. हालांकि प्रशासन के द्वारा घाटों की साफ-सफाई व व्यवस्था को दुरुस्त करने के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं.
मगर सच्चाई यह है कि नहाय-खाय के दिन व्रतियों को स्नान घाटों पर कूड़ा-कचरा सर्वत्र फैली गंदगी व मल-मूत्र की दुर्गंध के बीच स्नान करने को मजबूर होना पड़ा. ज्ञात हो कि 17 नवंबर को संध्या में एवं 18 नवंबर को सुबह में अर्घ देनेवालों की जबरदस्त सिमरिया गंगा घाट में जुटती है. मेले में प्रतिनियुक्त अधिकारी ने कहा कि दो दिनों के भीतर घाट की साफ-सफाई कर चकाचक कर दिया जायेगा.
घाट पर पसरा हुआ है सर्वत्र कूड़ा-कचरा :सिमरिया गंगा घाट में रविवार को नहाय-खाय के दिन घाट पर सर्वत्र कूड़ा-कचरा देखने को मिला. मुंडन के बाल, दातून, कपड़े, जूठे पत्तल, मल-मूत्र से उठ रही दुर्गंध के बीच गंगा स्नान करने पहुंच रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ, तो आनेवाले भगवान भास्कर के अर्घ के समय भी लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है.
खतरनाक दिख रहे हैं स्नान घाट :स्नान घाटों की बदतर स्थिति को देख कर छठ की तैयारियों में लगे छठव्रती और उसके परिजन गंगा स्नान और अर्घ देने में आनेवाली दिक्कतों को देख कर अभी से ही सिहर रहे हैं. असमतल और फिसलन युक्त स्नान घाट काफी खतरनाक दिखाई पड़ रहा है. बाहर से आनेवाले लोग इस दृश्य को देख कर डर जाते हैं.
वाहनों से उड़ रही धूल छठव्रतियों के लिए बनेगा परेशानी का सबब:घाट तक जानेवाले संपर्क पथ पर पसरा बालू तमाम अनुरोधों के बाद भी अब तक हटाया नहीं जा सका है. वाहनों से उड़ती धूल श्रद्धालुओं को दिन में ही तारे दिखा रहा है. गंगा स्नान करने आयी बीहट की सिया देवी, कौशल्या देवी, उमाशंकर सिंह, गणेश महतो समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.
प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम उड़ रही हैं धज्जियां :सिमरिया मेले को व्यवस्थित करने एवं छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों को सुविधा प्रदान करने के जिला प्रशासन के निर्देशों को उनके ही मातहत पदाधिकारियों के द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं. ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि मेला क्षेत्र और घाट तक कोई वाहन नहीं जायेंगे़ उन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा.
इसके लिए ड्रॉप गेट लगा कर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. रविवार की सुबह पड़ाव स्थल के समीप ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गोपाल कुमार की ड्यूटी से अनुपस्थिति की वजह से सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन बेरोकटोक घाट तक आते-जाते रहे. ड्यूटी पर वहां तैनात पुलिस के जवानों में परमेश्वर यादव और नंदकिशोर पासवान ने बताया कि साहब के नहीं होने के कारण कोई गाड़ीवाला हमारी बात नहीं सुनता और रोकने पर गाली-ग्लौज और झगड़ा पर उतारू हो जाता है.
बरौनी सीओ ने कहा, सारी जिम्मेेवारी मेरी नहीं :बरौनी अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी से जब दंडाधिकारी के विषय में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सारी जिम्मेवारी मेरी नहीं है. आप मेले के प्रभारी, जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी से पूछिए. वहीं रविवार को पड़ाव स्थल ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गोपाल कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आज लेट हो गया. जबकि उनकी ड्यूटी का समय छह बजे से दो बजे तक पाली में निर्धारित है.
गंगा की महाआरती देख भाव-विभोर हुए लोग:सिमरिया गंगा घाट में आयोजित गंगा महाआरती की मनोरम छटा दिखाई पड़ रही है. आनेवाले श्रद्धालु इस मनोरम दृश्य को देख कर भाव-विभोर हो उठते हैं. एसपी मनोज कुमार अपने परिवार के साथ गंगा महाआरती में यजमान की भूमिका में देखे गये. बनारस के कलाकारों के द्वारा गंगा आरती का दृश्य पूरे कल्पवासियों के बीच प्रसन्नता देखी जा रही है.
सिद्धाश्रम में बह रही है भक्ति की धारा :सिमरिया गंगा घाट स्थित सिद्धाश्रम में प्रतिदिन भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है. सिद्धाश्रम प्रमुख स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचन को लेकर कल्पवासी समेत अन्य श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं. इस मौके पर प्रतिदिन लोगों की भीड़ जुटती जा रही है.