24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया हस्सिा

बेगूसराय (नगर) : शहर के संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में दीपावली की पूर्व संध्या पर विद्यालय के सीनियर बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता व जूनियर बच्चों के लिए दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी […]

बेगूसराय (नगर) : शहर के संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में दीपावली की पूर्व संध्या पर विद्यालय के सीनियर बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता व जूनियर बच्चों के लिए दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया.

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी लगन व मिहनत का शानदार नमूना पेश करते हुए एक से बढ़ कर एक रंगोली व दीप का डिजाइन पेश किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के चौतरफा विकास के लिए बौद्धिक सक्रियता व रचनात्मकता के लिए इस तरह का आयोजन समय-समय पर विभिन्न प्रारूपों में किया जाता है.

उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश देता है. शहीद भगत सिंह ब्लॉक के जूनियर बच्चों ने अपनी दीप सज्जा कौशल से पूरे वातावरण को प्रज्वलित कर मनमोहक बना दिया.

दीप सज्जा प्रतियोगिता में शहीद भगत सिंह ब्लॉक से कक्षा चार के युवराज और कौशल को प्रथम पुरस्कार, कक्षा पांच से सौरभ और ओम को द्वितीय पुरस्कार तथा कक्षा पांच से मिथिलेश को तृतीय पुरस्कार मिला. सांत्वना पुरस्कार पानेवाले छात्रों में रणविजय और आदित्य, मुस्कान, अंकिता, युवराज, कन्हैया को दिया गया.

वहीं डॉ कलाम ब्लॉक से प्रथम पुरस्कार सूरज कुमार की ग्रुप कक्षा आठ से द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सत्यम कुमार और पंखुरी की टीम को तथा तृतीय पुरस्कार स्मृति की ग्रुप कक्षा आठ को मिला. इस मौके पर प्राचार्य एबी झा, प्रबंधक कुमार पल्लव, शिक्षक अनिता तलवार, शर्मिला गौतम, कौशल किशोर, संजय कुमार सिन्हा, गौरी मिश्रा, विकेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें