आवेदन गायब होने की शिकायत
तेघड़ा : कन्या विवाह योजना के तहत प्रखंड कार्यालय में जमा दर्जनों आवेदन गायब बताये जा रहे हैं. पैगंबर की प्रीति देवी, बजलपुरा की सुगनी देवी, गौड़ा-6 की तमन्ना खातून, खुशबू देवी सहित कई आवेदिकाओं ने उनलोगों ने करीब पांच वर्ष पूर्व अपना आवेदन जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त की.
किंतु अब कार्यालय सहायक द्वारा उनके आवेदन गायब बताये जा रहे हैं. आवेदिकाओं की माने, तो अफसरों की लापरवाही के कारण उनलोगों के आवेदनों का कोई पता नहीं चल रहा है. युवा राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव एवं आप नेता बैजू साह ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.