एमआरजेडी कॉलेज ने समूह गान प्रतियोगिता में राज्य में लहराया परचम प्रथम स्थान प्राप्त करने से गौरवान्वित हो रहा महाविद्यालय परिवारबेगूसराय (नगर). भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित 11 वीं प्रांतस्तरीय राष्ट्रीय संस्कृत-हिंदी समूह गान प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. प्रतियोगिता का आयोजन प्रियदर्शी विवाह स्थल विद्यापति नगर, सहरसा में 31 अक्तूबर को आयोजित हुआ था. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह महाविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिले को गौरवान्वित कर रहा है. अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले दल को अपनी शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त की है कि यह दल दिसंबर से आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखेगा. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी ने दल के सदस्य वंदना कुमारी, काजल कुमारी, मोनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, अपराजिता कुमारी, जागृति शर्मा, शालमली कुमारी, शिक्षक प्रो भीम शंकर चौधरी, प्रो ब्रजनंदन कुमार के प्रति आभार एवं शुभकामना प्रकट की़
लेटेस्ट वीडियो
एमआरजेडी कॉलेज ने समूह गान प्रतियोगिता में राज्य में लहराया परचम
एमआरजेडी कॉलेज ने समूह गान प्रतियोगिता में राज्य में लहराया परचम प्रथम स्थान प्राप्त करने से गौरवान्वित हो रहा महाविद्यालय परिवारबेगूसराय (नगर). भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित 11 वीं प्रांतस्तरीय राष्ट्रीय संस्कृत-हिंदी समूह गान प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. प्रतियोगिता का आयोजन प्रियदर्शी विवाह स्थल विद्यापति नगर, सहरसा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
