प्राध्यापक सहित दो लोगों की साइकिल चोरी
बेगूसराय (नगर) : जीडी कॉलेज, बेगूसराय के हिंदी प्राध्यापक प्रो विपिन कुमार चौधरी की नयी साइकिल चोर पुन: ले भागा. इस संबंध में प्रो चौधरी ने बताया कि विभाग के बाहर साइकिल लगा कर मैं रोज की तरह अपने विभागीय कार्य कर रहा था. जब बाहर निकला, तो ताला लगी मेरी साइकिल गायब थी. दूसरी ओर तिलक नगर के हाथी लॉज के पास से भी गाछी टोला निवासी संजय वर्मा की साइकिल की चोरी हो जाने की सूचना मिली है.