महज पांच मिनट में बन रहा रंगीन मतदाता पहचान पत्र
बेगूसराय (नगर) : अब आमलोगों को रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने आसान हो गया है. सदर अनुमंडल स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में रंगीन मतदाता पहचान पत्र निर्गत किये जाने लगे हैं. कॉमन सर्विस सेंटर मतदाता पहचान पत्र बनाने के साथ-साथ नाम निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरित करने की सेवा भी उपलब्ध है.
सभी कार्य सहज वसुधा केंद्र के सीएसपी पोर्टल सॉफ्टवेयर के जरिये किया जा रहा है. इस संबंध में सीएसपी के प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि रंगीन पहचान पत्र बनाने सहित अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गये हैं.
निर्वाचन सूची में नाम जोड़वाने के लिए 10, विलोपित करने के लिए 10, एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम जोड़वाने के लिए 10, रंगीन फोटोयुक्त पहचान पत्र के लिए 30 एवं पुराने मतदाता पहचान पत्र को नया बनाने के लिए आवेदन शुल्क 10 रुपये निर्धारित है. उक्त केंद्र पर रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रहती है. लोगों को महज पांच मिनट में ही फोटोयुक्त रंगीन पहचान पत्र निर्गत होने से आमलोगों में खुशी देखी जा रही है.