एडीएम के घर भीषण चोरी तसवीर-6-चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामानलाखों रुपये मूल्य का कीमती सामान गायब होने की आशंका, गृहस्वामी के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही होगा खुलासा, जांच में जुटी पुलिसगढ़पुरा. तमाम पुलिसिया व्यवस्था के बाद इन दिनों चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का माहौल है. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही गांव निवासी एवं बेतिया में एडीएम के पद पर कार्यरत राजीव कुमार के पैतृक घर में दशहरे के दौरान भीषण चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की घटना के बाद गढ़पुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी की घटना का स्पष्ट उद्भेदन नहीं हो पाया है कि घर के अंदर आखिर चोरों ने किस-किस सामान को गायब किया है. बताया जाता है कि एडीएम के पिता चंद्रचूड़ सिंह एवं उनके छोटे चाचा जो बैंक में पदाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. चंद्रमौलेश्वर सिंह दोनों भाई पटना में ही आवास बना कर सपरिवार रहने लगे. शंका जाहिर की जा रही है कि चोरों ने चहारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश किया तथा मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया. चोर घर के अंदर प्रवेश करते ही दोनों भाई के संयुक्त रूप से बने घर के नीचे के सात कमरे व दूसरी मंजिल पर बने आठ कमरों का ताला तोड़ कर घर में रखा हुआ कीमती सामान की चोरी कर ले भागे. कमरे के अंदर रखा हुआ गोदरेज, बक्सा, थैला सभी घर के अंदर बिखरा पड़ा हुआ था. बताया जाता है कि चोरों ने घर के अंदर काफी देर तक रह कर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि एडीएम के बाबा स्व मथुरा प्रसाद सिंह द्वारा जो मुख्य दरवाजे के समीप वाले कमरे में मथुरा श्यामा पुस्तकालय खोला गया था. उसका भी चोरों ने ताला तोड़ दिया. पुस्तकालय की पुस्तकें यत्र-तत्र बिखरी हुई थीं. घटना का खुलासा शुक्रवार की शाम उस समय हुआ, जब पड़ोसी राजन प्रसाद सिंह की पत्नी अपने मकान की छत पर कुछ काम के लिए गयी थी, तो देखा कि एडीएम के घर की दूसरी मंजिल का दरवाजा खुला हुआ है. उनलोगों के द्वारा घर की देखरेख की जिम्मेवारी कैंपस में सब्जी लगानेवाले व अन्य खेतों की देखरेख करनेवाले 85 वर्षीय महेंद्र पासवान, अमरजीत पासवान व दयानंद महतो को दी गयी थी. उनलोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी जानकारी गृहस्वामी एडीएम के पिता व चाचा को दी, जिसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गयी. गढ़पुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले के उद्भेदन में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
एडीएम के घर भीषण चोरी
एडीएम के घर भीषण चोरी तसवीर-6-चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामानलाखों रुपये मूल्य का कीमती सामान गायब होने की आशंका, गृहस्वामी के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही होगा खुलासा, जांच में जुटी पुलिसगढ़पुरा. तमाम पुलिसिया व्यवस्था के बाद इन दिनों चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement