14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी दुर्गा मंदिर की महिमा अपरंपार

बड़ी दुर्गा मंदिर की महिमा अपरंपार तसवीर 21- बड़ी दुर्गा मंदिर बीहट बीहट़ नगर पर्षद क्षेत्र बीहट के बीहट गांव में स्थापित 11 मंजिला भव्य बड़की दुर्गा मंदिर के मैया की चर्चा किये बिना जिले की सिद्धपीठ स्थली की चर्चा पूरी नहीं होगी. बताया जाता है कि यहां मां दुर्गा का साक्षात वास है, जिसका […]

बड़ी दुर्गा मंदिर की महिमा अपरंपार तसवीर 21- बड़ी दुर्गा मंदिर बीहट बीहट़ नगर पर्षद क्षेत्र बीहट के बीहट गांव में स्थापित 11 मंजिला भव्य बड़की दुर्गा मंदिर के मैया की चर्चा किये बिना जिले की सिद्धपीठ स्थली की चर्चा पूरी नहीं होगी. बताया जाता है कि यहां मां दुर्गा का साक्षात वास है, जिसका परिणाम है कि जो भी इनके दरबार में सच्चे मन से अाराधना कर मन्नते मांगते हैं. उसकी वांछित मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मां की अपार शक्ति व महिमा को देखते हुए बेगूसराय जिला सहित विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु बलिदानी खस्सी कटाने के साथ-साथ मन्नतें मांगने आते हैं. ऐतिहासिक है बीहट बड़की दुर्गा मंदिरसिद्धपीठ के रूप में ख्यात बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. मुगलकाल से ही सिद्धपीठ बीहट की बड़ी दुर्गा मंदिर का अस्तित्व है. बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर गांव के राजपूत घराना बाबू कुतुहल सिंह के पूर्वजों द्वारा दुर्गा मां की प्रतिमा बना कर पूजन की शुरुआत की गयी थी. मल्हरपुर में जब दुर्गापूजा के समय बाढ़ का प्रकोप आने से वहां के ग्रामीणों ने बीहट के सबसे ऊंची जगह में मंदिर बना कर बीहट के लोगों को आज से तकरीबन 80 वर्ष पूर्व पूजा की जिम्मेवारी सौंप दी थी. मंदिर का हुआ जीर्णोद्धारकालांतर में जब मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया, तो ग्रामीणों ने भव्य दुर्गा मंदिर बनाने का संकल्प लिया. 14 फरवरी, 2009 से दुर्गा मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हुआ. निर्माण सह पूजा समिति के अध्यक्ष कौशल किशोर रामायण, सचिव ललन कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ फलहारी बाबा, कोषाध्यक्ष नीतेश कुमार, राहुल आनंद आदि की देखरेख में दुर्गा मंदिर का निर्माण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें