35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे साहत्यिकार व संस्कृतिकर्मी

25 को एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी सांप्रदायिक विद्वेष व हमले की बढ़ती घटनाओं पर जतायी चिंता बेगूसराय (नगर). अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरे, सांप्रदायिक-जातीय अहिष्णुता में वृद्धि एवं दाभोलकर, गोविंद पंसारे, प्रो एम कलबुर्गी और दादरी हत्याकांड के खिलाफ देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों के द्वारा साहित्य अकादमी सम्मान तथा अन्य […]

25 को एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी सांप्रदायिक विद्वेष व हमले की बढ़ती घटनाओं पर जतायी चिंता बेगूसराय (नगर). अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरे, सांप्रदायिक-जातीय अहिष्णुता में वृद्धि एवं दाभोलकर, गोविंद पंसारे, प्रो एम कलबुर्गी और दादरी हत्याकांड के खिलाफ देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों के द्वारा साहित्य अकादमी सम्मान तथा अन्य सरकारी सम्मानों के वापस किये जाने के समर्थन में जिले के साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी और बुद्धिजीवी 25 अक्तूबर को शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास करेंगे. इस आशय की जानकारी जिला साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ सीताराम प्रभंजन ने दी. डॉ प्रभंजन ने बताया कि 25 अक्तूबर को उपवास कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए स्थानीय रूपछाया प्रेस में साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों व बुद्धिजीवियों की बैठक जनार्दन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रगतिशील लेखक संघ के बिहार के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष राजेंद्र राजन, जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनीताभ, प्रलेस के जिला सचिव रामकुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, अनिल पतंग, कुशेश्वर सिंह, रामचंद्र पासवान बादल, मनोरंजन विप्लवी समेत अन्य साहित्यकार शामिल हुए. बैठक में भारतीय संविधान की आत्मा पर सत्ता संरक्षित सांप्रदायिक विद्वेष और हमले की बढ़ती घटनाओं पर आक्रोशपूर्ण चिंता जतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें