बिहार का चुनाव केंद्र सरकार लड़ रही : शरद यादव तसवीर-34-सभा में शरद यादव व अन्य नेताबलिया में शरद यादव ने भाजपा व एनडीए पर साधा निशाना बलिया. बिहार का चुनाव केंद्र सरकार लड़ रही है. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. सभी केंद्रीय मंत्री को चुनाव प्रचार के लिए लगाये हुए हैं. एनडीए के प्रत्याशी को नहीं हराया, तो बिहार मुश्किल में पड़ जायेगा. उक्त बातें बलिया चमडि़या मैदान में गुरुवार को महागंठबंधन की चुनाव सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के आये 17 माह हो गये. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में किये वायदे को पूरा नहीं कर सके. बेरोजगारी दूर नहीं हुई. कालाधन वापस नहीं लाया गया. केंद्र सरकार की इस नीति के विरोध में सोनिया गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद मिल कर महागंठबंधन बनाया है. जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. नीतीश सरकार के शासनकाल में बिहार का विकास है. उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. वहीं सांसद गुलाम रसूल बलियाबी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ घोषणा करनेवाली पार्टी है. मौके पर महागंठबंधन प्रत्याशी श्रीनारायण यादव के समर्थन मे वोट देने की अपील की. सभा की अध्यक्षता रामप्रवेश सिंह एवं मोती लाल यादव ने संयुक्त रूप से की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक यादव, नंद कुमार, मृत्युंजय कुमार, मो अब्दुल्लाह, नवल कुमार, विकास पासवान, डबलू झा, नरेश यादव, जयशंकर रस्तोगी आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
बिहार का चुनाव केंद्र सरकार लड़ रही : शरद यादव
बिहार का चुनाव केंद्र सरकार लड़ रही : शरद यादव तसवीर-34-सभा में शरद यादव व अन्य नेताबलिया में शरद यादव ने भाजपा व एनडीए पर साधा निशाना बलिया. बिहार का चुनाव केंद्र सरकार लड़ रही है. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. सभी केंद्रीय मंत्री को चुनाव प्रचार के लिए लगाये हुए हैं. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
