वीरपुर : थाना क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा लगातार पोस्टर चिपकाये जाने के लोग दहशत में जीने को विवश हो रहे हैं.
मंगलवार की रात माओवादियों ने नक्सलग्रस्त गेन्हरपुर पंचायत के बड़हारा दुग्ध समिति भवन, मध्य विद्यालय, बड़हारा, प्राथमिक विद्यालय, लंका टोल, पुराना दुग्ध समिति चौक की दीवारों पर पोस्टर चिपका कर वोट नहीं डालने की अपील की है.
ज्ञात हो कि निवेदक भाकपा माओवादी के नाम से जारी हस्तलिखित पोस्टर के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों को जनता का शोषण एवं पूंजीपतियों का दलाल बताते हुए किसी भी दल को 12 अक्तूबर को वोट नहीं डालने की अपील लोगों से की. इस संबंध में थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने कहा कि पोस्टर को हटा कर कर क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है.