संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .शहर के गांधी स्टेडियम में बुधवार की शाम समारोहपूर्वक बेगूसराय जिले का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार ने किया. जिले के इतिहास से संबंधित एक बुकलेट का भी विमोचन किया गया. डीएम मनोज कुमार ने कहा कि जिले का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. इसे औद्योगिक नगरी के रू प में जाना जाता है. आज भी बिहार में बेगूसराय एकमात्र औद्योगिक नगरी के रू प में जाना जाता है. उन्होंने पूर्वजों द्वारा दी गयी विरासत को आगे बढ़ाने की अपील की. विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले का अपना पुराना इतिहास रहा है. यहां के साहित्य और संस्कृति की चर्चा दुनिया के मानचित्र पर अंकित है. यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. समाजसेवी सुभाष कुमार कंगन ने कहा कि बेगूसराय का गौरव आगे भी इसी तरह कायम रहे, इसके लिए समाज के युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी है. उद्घाटन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक लोग इस कार्यक्रम में कलाकारों की प्रतिभा से भावविभोर होते रहे. मौके पर आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, विधान पार्षद रजनीश कुमार, समाजसेवी सुभाष कुमार ईश्वर उर्फ कंगन, सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी सह साहित्यकार अनिल पतंग ने किया.
BREAKING NEWS
विरासत को आगे बढ़ाएं
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .शहर के गांधी स्टेडियम में बुधवार की शाम समारोहपूर्वक बेगूसराय जिले का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार ने किया. जिले के इतिहास से संबंधित एक बुकलेट का भी विमोचन किया गया. डीएम मनोज कुमार ने कहा कि जिले का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. इसे औद्योगिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement