Advertisement
एक-दूसरे पर चला रहे शब्दों के बाण
एनडीए व महागंठबंधन के नेताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों से आशीर्वाद मांगा. उनका कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. जनसंपर्क के दौरान जदयू और गंठबंधन के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए श्री कुमार […]
एनडीए व महागंठबंधन के नेताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों से आशीर्वाद मांगा. उनका कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. जनसंपर्क के दौरान जदयू और गंठबंधन के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए श्री कुमार ने कहा कि जदयू ने सामंतवादी और वंशवादी प्रत्याशी को एमएलसी प्रत्याशी बना कर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं व नेताओं का मजाक उड़ाया है.
नोट के बदले वोट खरीदने का सपना देखनेवाले ऐसे प्रत्याशी को राजनीति में समाज सेवा का ककहरा भी नहीं आता. महागंठबंधन के बड़े नेताओं के बीच अपने पिता की तसवीर विज्ञापनों में डाल कर वे अपने आपको आदर्श पुत्र जरू र दरसा सकते हैं, लेकिन संसदीय परंपरा और योजनाओं की भी जानकारी नहीं होने के कारण अपने विधायक पिता को भी स्थिति हास्यास्पद बना बैठे हैं. श्री कुमार ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है.
मेरे परिवार में मेरे अलावा कोई दूसरासदस्य ग्राम सभा में भी सदस्य के रू प में नहीं है. जिला पार्षद से विधान पार्षद तक का सफर मैंने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया है. बेगूसराय शहर में एनएच 31 स्थित मेरे आवास पर जनप्रतिनिधियों और आम लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहा है.
मैं जात-पात, पार्टी दल की भावना से ऊपर उठ कर प्रतिनिधियों की सेवा की है. मैं आज भी सेवा और किये गये विकास कार्यो की बदौलत ही चुनाव में हूं. इस बार फिर मैं पंचायत प्रतिनिधियों के हक व सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए दोहरी ताकत से तैयार हूं.
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि विरोधी हताशा में आकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. वाम दल के नेताओं के द्वारा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के बयान का खंडन करते हुए कहा कि इस तरह का आरोप बेबुनियाद है. श्री कुमार ने कहा कि वामपंथी नेताओं को यह समझना चाहिए कि उनका जनाधार समाप्त हो चुका है. जनता उन्हें नापंसद करती है.
सिर्फ बयान देने से काम नहीं चलता. बेगूसराय-खगड़िया के पंचायत प्रतिनिधि हकीकत को समझ कर उचित समय में उचित फैसला लेंगे. नीतीश कुमार और गंठबंधन की ताकत से विरोधी हताश हैं. नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में जो विकास और जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान के लिए जो कदम उठाया गया है वह किसी से छिपा नहीं है. बेगूसराय और खगड़िया के मतदाताओं में उत्साह है और मतदाता बेसब्री से क्षेत्र की तरक्की के लिए सात जुलाई का इंतजार कर रहे हैं.
श्री कुमार ने बेगूसराय के कई प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क किया. इस मौके पर कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण समेत गंठबंधन के विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता साथ में थे. श्री कुमार ने कहा कि छह साल में बेगूसराय और खगड़िया का जो विकास अवरुद्ध हुआ वर्तमान पार्षद के द्वारा किया गया है. इसका जवाब इस चुनाव में देने के लिए जनप्रतिनिधि तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement