24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय शिव-पार्वती महायज्ञ समाप्त

तसवीर-विसर्जन के दौरान देवी-देवताओं की प्रतिमाएंतसवीर नं.17.मटिहानी . गंगा मां की गोद में बसे रामदीरी नकटी गांव में नौ दिवसीय शिव-पार्वती महायज्ञ संपन्न हो गया. शनिवार को महायज्ञ की कलश एवं 108 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं. रामदीरी नकटी से यज्ञ कलश एवं प्रतिमाओं को लेकर गाजे-बाजे एवं आरकेष्ट्रा के साथ नकटी से होते […]

तसवीर-विसर्जन के दौरान देवी-देवताओं की प्रतिमाएंतसवीर नं.17.मटिहानी . गंगा मां की गोद में बसे रामदीरी नकटी गांव में नौ दिवसीय शिव-पार्वती महायज्ञ संपन्न हो गया. शनिवार को महायज्ञ की कलश एवं 108 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं. रामदीरी नकटी से यज्ञ कलश एवं प्रतिमाओं को लेकर गाजे-बाजे एवं आरकेष्ट्रा के साथ नकटी से होते हुए आकाशपुर, रामनगर, लवहरचक, सिहमा, महाजी, भवानंदपुर गांव का भ्रमण करते हुए रामदीरी गंगा घाट में जाकर विसर्जन किया. महायज्ञकर्ता संत जगदीश गौतम उर्फ जयमंगला बाबा ने बताया कि अभी तक 109 यज्ञ संपन्न कराये हैं. उन्होंने कहा कि रामदीरी के ग्रामीणों के सहयोग से शिव पार्वती महायज्ञ हुआ. बनारस के आये पंडित एवं विद्वानों द्वारा यज्ञ किया गया. इस यज्ञ में रामदीरी के ग्रामीणों का बेहतर सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें