35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों का कृषि कार्यालय पर धरना

तस्वीर-हड़ताल पर बैठे किसान सलाहकार संघ तस्वीर-3मटिहानी. बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के तत्वावधान में मटिहानी किसान सलाहकार संघ ने सम्मानजनक वेतनमान एवं वीएलडब्ल्यू व वीइडब्ल्यू पद पर समायोजन करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय एवं आत्मा कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष पवन […]

तस्वीर-हड़ताल पर बैठे किसान सलाहकार संघ तस्वीर-3मटिहानी. बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के तत्वावधान में मटिहानी किसान सलाहकार संघ ने सम्मानजनक वेतनमान एवं वीएलडब्ल्यू व वीइडब्ल्यू पद पर समायोजन करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय एवं आत्मा कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष पवन कुमार प्रखंड, अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव विनोद राय ने बताया कि जब तक किसान सलाहकारों की मांग सरकार पूरी नहीं करेगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. इस अवसर पर किसान सलाहकार सुमित कुमार मंत्रेश्वर सिंह, शांति देवी, प्रशांत कुमार, सुशील कुमार, समीर कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, नवीन कुमार, धनंजय कुमार, रानी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.नीमाचांदपुरा प्रतिनिधि के अनुसार अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर किसान सलाहकार संघ ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के इ किसान भवन कृषि कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया. मौके पर कृषि सलाहकारों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर महतो ने की. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि सलाहकारों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर सलाहकारों ने स्थायी करने एवं सम्मानजनक वेतन देने की मांग सरकार से की. धरना देनेवालों में रामबली कुमार, गोविंद कुमार, राजकुमार, नीलकमल, मो जैनुल आवेद्दिन, प्रमोद कुमार, जयशंकर, रौशन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें