तीन लोग घायल, दुर्घटनास्थल पर मची अफरा-तफरीबेगूसराय (नगर). लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा गांधी चौक पर टेंपो व इंडिगो कार की टक्कर में वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा निवासी मो जमशेद के नौ वर्षीय पुत्र दिलजान की मौत हो गयी. इस हादसे में बरवीघी निवासी पिंकी देवी समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाघा चौक पर एक टेंपो जा रहा था. इसी दौरान एक इंडिगो कार टेंपो से टकरा गयी. टेंपो में सवार बालक गंभीर रू प से घायल हो गया. चिंताजनक अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. टेंपो व इंडिगो गाड़ी के बीच टक्कर होते ही दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर जमा हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया. इस मौके पर सूचना पाकर लोहियानगर ओपी अध्यक्ष दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.चिकित्सकों के द्वारा हादसे में बालक को मृत घोषित करने के बाद थानाध्यक्ष बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर जैसे ही मृत बालक के परिजनों को हादसे की जानकारी मिली कि परिजनों के बीच चीत्कार से पूरा वातावरण दहल उठा. वहीं इस हादसे में घायल पिंकी देवी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.
BREAKING NEWS
वाहनों की टक्कर में बालक की मौत
तीन लोग घायल, दुर्घटनास्थल पर मची अफरा-तफरीबेगूसराय (नगर). लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा गांधी चौक पर टेंपो व इंडिगो कार की टक्कर में वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा निवासी मो जमशेद के नौ वर्षीय पुत्र दिलजान की मौत हो गयी. इस हादसे में बरवीघी निवासी पिंकी देवी समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement