29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे व एकता का प्रतीक है खेल

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की परना पंचायत में रंगारंग कार्यक्रम के साथ राम स्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. देशभक्ति गीतों के बीच स्थानीय सरपंच मो शकील अनवर खां ने फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. साथ ही ट्रॉफी का अनावरण भी किया. खिलाडि़यों और तमाम क्रिकेटप्रेमियों को संबोधित करते हुए सरपंच […]

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की परना पंचायत में रंगारंग कार्यक्रम के साथ राम स्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. देशभक्ति गीतों के बीच स्थानीय सरपंच मो शकील अनवर खां ने फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. साथ ही ट्रॉफी का अनावरण भी किया. खिलाडि़यों और तमाम क्रिकेटप्रेमियों को संबोधित करते हुए सरपंच ने कहा कि खेल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है. खेल भाईचारे एवं एकता का प्रतीक है. उद्घाटन के उपरांत परना बनाम नीमा के बीच एक शो मैच का आयोजन किया गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा की टीम निर्धारित 14 ओवरों में 60 रनों पर सिमट गयी. जवाब में खेलने उतरी परना टीम ने 11वें ओवर में मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच मो शकील को दिया गया. इस मौके पर भाजपा नेता अनिल शर्मा, कमरू जमा खां, डाबर खां, बबलू खां, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें