बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित वीपीएस कम्प्यूटर कल्याण केंद्र में प्रमाण-पत्र वितरण सह करियर काउंसेलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक वी. एन. ठाकुर, महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन शुभम कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के कुल 40 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. जिनमें 10 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इनमें श्रेया कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, भारती कुमारी, मो. शाद आलम, सोनाली गुप्ता, नूर सबा, श्रेयस मधुकर, अमन कुमार, अंकित कुमार आदि प्रमुख हैं. इस अवसर पर संस्थान निदेशक वी एन. ठाकुर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा यह प्रमाणपत्र केवल एक कागज़ का टुकड़ा नहीं है बल्कि यह आपके संघर्ष, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की पहचान है. मैं आशा करता हूं कि आप सभी अपनी मेहनत और प्रतिभा से इसी तरह संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक प्रधान है और शिक्षा वही सार्थक है जो आपको समाज और करियर दोनों में सफल बनाए. हमारा संस्थान छात्रों को तकनीकी, नैतिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से तैयार कर रहा है ताकि वे अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को छू सकें. महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को अनुशासन, कौशल और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है. वी पी एस कम्प्यूटर हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहा है. इस कार्यक्रम की सफलता में सौम्या, संतोष कुमार सहित सभी शिक्षकगण एवं अन्य सहयोगी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

