9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में दिखा बंद का असर

एनएच जाम कर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने जाम हटाया बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मांगों के समर्थन में सुबह से ही शिक्षकों ने जुलूस निकाल कर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. शिक्षकों का आरोप था कि […]

एनएच जाम कर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने जाम हटाया
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मांगों के समर्थन में सुबह से ही शिक्षकों ने जुलूस निकाल कर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
शिक्षकों का आरोप था कि सरकार की वादाखिलाफी व हठधर्मिता के कारण शिक्षक सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं. वेतनमान की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र हो सकता है. 10 अप्रैल से ही नियोजित शिक्षक सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर आंदोलन चला रहे हैं.
सड़कों पर जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी
बेगूसराय (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बेगूसराय में बंद का व्यापक असर देखा गया. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व जिला सचिव रामकल्याण पासवान के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने सुबह में ही जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. नतीजा हुआ कि सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी व हठधर्मिता के कारण शिक्षक सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि वेतनमान की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र हो सकता है.
10 से विद्यालयों में हो रही है तालाबंदी
जिला सचिव रामकल्याण पासवान ने कहा कि 10 अप्रैल से ही नियोजित शिक्षक सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर आंदोलन चला रहे हैं. सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार शिक्षा विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा वेतमान की घोषणा नहीं की गयी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक पीछे हटनेवाले नहीं है. शिक्षकों के द्वारा जेल भरो आंदोलन भी चलाया जायेगा.
इस दौरान शिक्षकों ने शहर में मार्च निकाल कर बाजारों को भी बंद कराने का प्रयास किया. शिक्षकों के बिहार बंद को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, सीओ निरंजन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षकों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रभात झा, अरविंद कुमार,भूषण प्रसाद, रामनाथ मनोहर, पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel