ePaper

प्रखंडों में भी विभिन्न दलों ने बंद का किया समर्थन

16 Apr, 2015 6:50 am
विज्ञापन
प्रखंडों में भी विभिन्न दलों ने बंद का किया समर्थन

बखरी(नगर) : बखरी प्रखंड में शिक्षकों के बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही सभी शिक्षक स्थानीय आंबेडकर चौक पर जुटने लगे. शिक्षकों ने बांस-बल्ला लगा कर बखरी आने-जानेवाली मुख्य सड़कों को जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. राहगीरों को रास्ते बदल कर आना-जाना पड़ा. शिक्षकों ने बखरी-बेगूसराय मुख्य पथ पर […]

विज्ञापन
बखरी(नगर) : बखरी प्रखंड में शिक्षकों के बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही सभी शिक्षक स्थानीय आंबेडकर चौक पर जुटने लगे. शिक्षकों ने बांस-बल्ला लगा कर बखरी आने-जानेवाली मुख्य सड़कों को जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. राहगीरों को रास्ते बदल कर आना-जाना पड़ा.
शिक्षकों ने बखरी-बेगूसराय मुख्य पथ पर हेमनपुर पुल, बखरी-खगड़िया के परिहारा चौक, शकरपुरा चौक सहित पंचायत स्तर पर भी सभी मार्गो को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद शिक्षकों का जुलूस आंबेडकर चौक से निकल कर संपूर्ण बाजार को बंद करवाते हुए ढाला चौक से लौट कर पुन: आंबेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गया.
सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइ के अंचल मंत्री शिव सहनी, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, भाजपा नेता सह नगर पार्षद सिधेश आर्य, उपप्रमुख अमित कुमार देव आदि ने शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराया. शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव रामकुमार सहनी, जिला प्रतिनिधि दिलीप झा, क्रांति कुमार राय, वंदना कुमारी, रहनुमा अकबर समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. मौके पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
इस मौके पर शिक्षक रामकुमार सहनी, दिलीप झा, क्रांति राय, संजीव कुमार, शिक्षिका रानी पासवान, वंदना कुमारी को बीडीओ संजीव कुमार झा, थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ बखरी प्रखंड के शिक्षकों द्वारा बिहार बंद की पूर्व संध्या पर प्रतिरोध मार्च के रूप में कैंडल जुलूस निकाल कर सरकार के प्रति विरोध जताया. आंबेडकर चौक से निकले उक्त जुलूस में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया. जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव रामकुमार सहनी, क्रांति कुमार राय, चंद्रजीत यादव समेत सैकड़ों शिक्षक कर रहे थे.
तेघड़ा नगर प्रतिनिधि, के अनुसार सामान काम के बदले सामान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ द्वारा आहूत बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा.
सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने वाटिका चौक, बरौनी से मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर शोकहारा, फुलवड़िया का भ्रमण करते हुए तेघड़ा पहुंचे तथा एनएच 28 चौक पर जाम कर करीब आधा घंटे तक आवागमन को ठप कर दिया. प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव रंजीत कुमार शिक्षक आंदोलन का समर्थन कर रहे थे.
बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सैकड़ों शिक्षकों ने बुधवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. बीआरसी के काम-काज को ठप करते हुए जम कर नारेबाजी की.
मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार,देवनीति सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार- नियोजित शिक्षक संगठन के द्वारा वेतनमान के मुद्दों को लेकर बुधवार को बिहार बंद का असर गढ़पुरा में भी देखा गया. गढ़पुरा बाजार के अलावे सरकारी कार्यालयों को बंद कराते हुए गढ़पुरा बस पड़ाव के समीप सड़क को जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. बंद को सफल बनाने में शिक्षक नेता प्रभात झा, संजय झा समेत कई शिक्षक शामिल थे.
मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है.प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय को पूरी तरह बंद करवाते हुए प्रखंड,अंचल कार्यालय को भी बंद करवा दिया. प्रखंड कार्यालय के समक्ष घंटों भर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे.
काफिले का नेतृत्व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव मो इकरामुल हुसैन, मो इम्तेयाज आदि कर रहे थे. शिक्षक नेता राकेश कुमार, अजय अनंत आदि ने कहा कि सामान काम के लिए सामान वेतनमान सरकार को देना होगा. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में नियोजित शिक्षकों द्वारा बिहार बंद का असर आंशिक रहा. सड़क पर गाड़ियां आती-जाती नजर आयीं.
एनएच 31 जाम कर आवागमन को ठप किया
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षक संघ का अनिश्चिकालीन हड़ताल लगातार छठे दिन भी जारी रही. छठे दिन हड़ताली शिक्षकों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच-31 को जाम कर आवागमन को ठप कर दिया. इस अवसर पर प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ अध्यक्ष मो अच्छू ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक सरकार समान काम के लिए समान वेतन की मांग पूरी नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा.
शिक्षकों की मांगों को पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह और उपप्रमुख विरेंद्र यादव ने भी समर्थन किया. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, वेतनमान की मांग के समर्थन में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ खान के नेतृत्व में डंडारी प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक सड़क पर उतर कर बिहार बंद कर समर्थन किया तथा जुलूस निकाला. जुलूस बीआरसी, प्रखंड कार्यालय एवं बैंक होते हुए मुसवारा पुल के समीप धरने में तब्दील हो गया. बंद के समर्थन व धरना में कौशलेंद्र कुमार, विनय सिन्हा, परमानंद कुमार, अशोक कुमार, प्रीति, मधुवानी, पुष्पलता सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे.
दूसरी ओर धरनास्थल पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए घटनास्थल पर एसआइ केके सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात दिखी.
खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों को बंद करने के उपरांत बेगूसराय-रोसड़ा उच्च पथ को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया.संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक ने भाग लिया.
चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार को नियोजित शिक्षकों ने एसएच-55 को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जाम कर दिया. मांगों के समर्थन में भाकपा के अमर किशोर मालाकार एवं लोजपा के रमेश कुमार यादव भी थे. आंदोलन में इंद्रमणि कुमार, रंजीत कुमार, संगीता कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे.
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों को बिहार बंदी का असर भगवानपुर में भी दिखा. सड़कों पर आवागमन बाधित रहा. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष संजय पासवान, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पूर्व विधायक रामविनोद पासवान ने नैतिक समर्थन किया.
सड़क जाम कर की नारेबाजी
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार, समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बिहार बंद के मौके पर जीरो माइल गोलंबर पर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
बरौनी प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश राय एवं सचिव अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के 98 प्रारंभिक व मध्य विद्यालय के सैकड़ों शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया. मौके पर रवि कुमार, दीपक पासवान, मिंटू कुमार, सुबोध कुमार शर्मा सहित सैक ड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.वही बिहार बंद को लेकर कानून व्यवस्था हेतु जीरो माइल के थानाप्रभारी दल-बल के साथ मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar