लोगों से शांतिपूर्वक मेले का लुत्फ उठाने की अपील
1988 से ही चली आ रही है पूजा की परंपरा
प्रस्तुत की गयी राधा व कृष्ण की मनोरम झांकी
अतिथियों का किया गया स्वागत
बेगूसराय (सदर)/लाखो : सदर प्रखंड के सुशीलनगर में श्रीकृष्णजन्मोत्सव मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र ने फीता काट कर किया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए शांतिपूर्वक मेले का लुत्फ उठाने की अपील की. उन्होंने पूजा समिति को भी धन्यवाद दिया कि 1988 से ही आकर्षक तरीके से पूजा का आयोजन कर आम लोगों में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति आस्था प्रकट की जा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के संयोजक पूर्व मुखिया सुधीर यादव व अतिथियों का स्वागत मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व पंसस सुशील पासवान ने किया. मौके पर सिंघाौल वार्ड नंबर दो के पार्षद रामविलास सिंह, राकेश कुमार यादव, राकेश कुमार पासवान, सिंघौल थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर मेले में राधा-कृष्ण की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गयी है. मेले में अन्य मनोरंजन कंेद्रों पर भीड़ बढ़ रही है.
प्र्रतियोगिता हुई
बखरी (नगर) त्र कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित रू प सज्जा प्रतियोगिता में स्क ूली बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की. कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों छात्र इनके मनमोहक अंदाज पर तालियां बजा कर गुनगुना रहे थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिया व सक्षम, द्वितीय स्थान पर रिचा व साल्वी, जबकि गुनगुन व इशान की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही. विजेताओं को प्रबंधकारी कमेटी के राजेश राज, अभिभावक अमित अग्रवाल, राजनिका राज, दिव्या सिंह, शिवशंकर सिन्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया. हर्ष, यशराज, मिताली, अनुप्रिया, लक्ष्मी मानव, चांदनी, देवप्रिया की प्रस्तुति क ो भी लोगों ने खूब सराहा. इस अवसर पर अरुण केडिया, जयशंकर जायसवाल, मिथिलेश, प्रीति सिन्हा, मुकेश कुमार, प्रेम मोहन, चंद्रदेव यादव, मनोज जी आदि मौजूद थेे.