बलिया : अखिल भारतीय वैश्य महासभा शाखा एवं वैश्य युवा हेल्पलाइन बलिया की आपात कालीन बैठक आयोजित हुई. इसमें साहेबपुरकमाल प्रखंड के समस्तीपुर गांव की साक्षरताकर्मी एक महिला के साथ दबंगों द्वारा मारपीट के साथ दुर्व्यवहार घटना की निंदा की.
बैठक में सदस्यों ने पीडि़त महिला की सुरक्षा, अवैध शराब बिक्री को बंद करने, दोषी आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में शंभु कुमार, संजीव कुमार, कौशल्या देवी, योगेश राज, राजीव कुमार तंबोली, कन्हैया प्रसाद रस्तोगी, मुन्ना साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.