बेगूसराय(नगर). एम्स स्थापना संघर्ष समिति की बैठक स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर में की गयी. अध्यक्षता जिला वकील संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने की. बैठक में बेगूसराय में एम्स स्थापना के लिए विभिन्न संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों से सहयोग, जनजागरण अभियान तथा संघ के प्रांगण में कन्वेंशन करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव लाया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय ने कहा कि बेगूसराय एम्स की स्थापना के लिए उपर्युक्त जगह है.
राज्य की औद्योगिक राजधानी भी है. जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी संगठनों का सहयोग लेकर संघर्ष का स्वरूप तय किया जाये. जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव अमरेंद्र कुमार अमर तथा दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय बजट में अतिरिक्त एम्स का प्रावधान किया है.
इसके लिए बेगूसराय मिथिला एवं कोसी के मध्य सबसे उपर्युक्त स्थान है. बैठक को गोपाल कुमार, विजय कांत झा, विमल कुमार राय, डॉ प्रणव कुमार, अरुण कुमार मिश्र, मंटून कुमार सिंह, चंद्रभूषण झा, राजेंद्र महतो, प्रशांत कुमार अधिवक्ता गण आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि बेगूसराय के लोगों से जन-जागरण चला कर एम्स की स्थापना के लिए संघर्ष का संकल्प व्यक्त किया.
सर्वसम्मति से एम्स स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक राममूर्ति प्रसाद सिंह, सह संयोजक गोपाल कुमार एवं अधिवक्ता विजय कांत झा को कोषाध्यक्ष चुना गया.