Advertisement
फर्जी सर्टिफिकेट मामले में 69 शिक्षकों पर गिरेगी गाज
कार्रवाई के साथ लौटानी होगी राशि अलीनगर : प्रखंड शिक्षक नियोजन वर्ष 2008 के कुल 69 नियोजित शिक्षकों पर अंतत: गाज गिरनी तय है. अवैध नियोजन के साथ फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का मामला उजागर हुआ है. नौकरी गंवाने के साथ उठाव किये गये राशि भी इन्हें एकमुश्त लोटाने होंगे. साथ ही होगी इनपर कानूनी […]
कार्रवाई के साथ लौटानी होगी राशि
अलीनगर : प्रखंड शिक्षक नियोजन वर्ष 2008 के कुल 69 नियोजित शिक्षकों पर अंतत: गाज गिरनी तय है. अवैध नियोजन के साथ फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का मामला उजागर हुआ है. नौकरी गंवाने के साथ उठाव किये गये राशि भी इन्हें एकमुश्त लोटाने होंगे.
साथ ही होगी इनपर कानूनी कार्रवाई होगी. भारतीय शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, हनुमाननगर अमरावती महाराष्ट्र के प्राचार्य ने बीडीओ अलीनगर को भेजे गये अपने पत्र में प्रेम कुमार, विनोद कुमार महतो, विमल कुमार झा, सुशील कुमार आजाद, उमाशंकर यादव, सीमा कुमारी, राम बालक चौधरी, महेश लाल देव, बेबी कुमारी, सुनील कुमार झा एवं सूर्य नारायण चौधरी आदि के संबंध में लिखा है कि उनके महाविद्यालय रजिस्टर में इनके नाम नहीं हैं.
बता दें कि उपरोक्त शिक्षक उन्हीं 69 शिक्षकों के नियोजन में शामिल है जिनके विषय में नियोजित से वंचित शिक्षकों ने आपत्ति के साथ कानूनी हथकंडे अपनाते हुए प्राधिकार एवं उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. इतना ही नहीं प्रखंड नियोजन समिति ने इन सभी के नियोजन को रद्द कर दिया था और इसकी सूचना तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पत्रंक 1244 दिनांक 28 अक्तूबर 2013 के द्वारा दिया था.
वर्तमान बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने सभी हवाला देते हुए बीइओ को चुनौती भरा पत्र जारी किया है कि उक्त शिक्षकों से पूर्व में उठाव की गयी राशि एकमुश्त वसूल करने के साथ इनपर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई हो. ऐसा नहीं करने पर सरकारी राशि की लूट में आपकी संलिप्तता समझी जायेगी. बीडीओ ने अपने उक्त पत्र की प्रतिलिपियां वरीय अधिकारियों को भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement