29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी आप की भूख हड़ताल जारी

तसवीर- भूख हड़ताल पर बैठे आप के कार्यकर्तातसवीर-19बेगूसराय(नगर). आम आदमी पार्टी, बेगूसराय के द्वारा पूर्व घोषित चार दिवसीय भूख हड़ताल के दूसरे दिन वे अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहे. भूख हड़ताल पर आप के कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिंह एवं अधिवक्ता जफीर खां बैठे हुए हैं. कार्यक्रम का संचालन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक […]

तसवीर- भूख हड़ताल पर बैठे आप के कार्यकर्तातसवीर-19बेगूसराय(नगर). आम आदमी पार्टी, बेगूसराय के द्वारा पूर्व घोषित चार दिवसीय भूख हड़ताल के दूसरे दिन वे अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहे. भूख हड़ताल पर आप के कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिंह एवं अधिवक्ता जफीर खां बैठे हुए हैं. कार्यक्रम का संचालन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार ने किया. भूख हड़ताल का समर्थन करने पहुंचे चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, रामाश्रय महतो, कवि रामानुज शर्मा, श्रीनारायण यादव, परमानंद राय , शिक्षक नेता गणेश प्रसाद सिंह , सुमन कुमार समेत अन्य लोगों ने कहा कि अंगरेजी हुकूमत के शासनकाल से भी अधिक भयावह स्थिति अभी देश में है. भूमि अध्यादेश अधिनियम इस बात का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि अगर भूमि अध्यादेश कानून को वापस नहीं लिया जायेगा तो हमलोगों का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने 2010 से लंबित फसल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान करने, शाम्हों नेपाल अंतरराष्ट्रीय पथ आइएनएच पर गंगा ब्रिज का निर्माण करने, काबर पर्यटन ग्राम की स्थापना करने, भूमि अध्यादेश कानून को वापस करने, मिड-डे-मील के रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें