Advertisement
ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में चालक की गयी जान
तेघड़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या हसनपुर चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. जानकारी के अनुसार, […]
तेघड़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या हसनपुर चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही.
जानकारी के अनुसार, बछवाड़ा की ओर से रही ट्रक संख्या डब्ल्यू 11 ए 8548 एवं ट्रैक्टर संख्या बीआर09 8092 में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे ट्रैक्टर सहित ट्रक सड़क के किनारे खाई में पलट गयी. इसमें फतेहा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक मुन्ना चौधरी की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
ट्रकचालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएसपी मो अब्दुल्ला, एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल समेत अन्य पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement