29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन को मिली कामयाबी

बेगूसराय(नगर). आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन बिहार के प्रदेश महासचिव सह बंधुआ मुक्ति मोरचा व जदयू के नेता एहतेशामुल हक अंसारी को अपने मकसद में बड़ी कामयाबी मिली है. ज्ञात हो कि श्री अंसारी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में श्रम मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक को ज्ञापन देकर मांग की गयी थी कि बीड़ी मजदूरों […]

बेगूसराय(नगर). आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन बिहार के प्रदेश महासचिव सह बंधुआ मुक्ति मोरचा व जदयू के नेता एहतेशामुल हक अंसारी को अपने मकसद में बड़ी कामयाबी मिली है. ज्ञात हो कि श्री अंसारी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में श्रम मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक को ज्ञापन देकर मांग की गयी थी कि बीड़ी मजदूरों को बीड़ी निर्माण करने की वजह से और इसके सेवन करनेवालों को कई प्रकार की खतरनाक बीमारियों से जीवनशैली तहस-नहस हो जाती है. इसकी रोकथाम के लिए इस काम को धीरे-धीरे खत्म करने के लिए उपाय करने हेतु इनके कम पढ़े-लिखे बच्चों को विभिन्न ट्रेडों में मुफ्त प्रशिक्षण देकर सरकारी अर्धसरकारी संस्थाओं में रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाय. इस संबंध में कल्याण आयुक्त ने फोन कर सूचित किया कि मांग स्वीकृत हो चुकी है. आवेदन लेना शुरू हो गया है. सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्री अंसारी ने इसे सराहनीय कदम बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें