17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूई देते ही छह माह के बच्चे ने दम तोड़ा

बच्चे की मौत के बाद चिकित्सक व कर्मी अस्पताल से फरार परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप बेगूसराय (नगर) : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित अग्रसेन मातृ सेवा सदन में रविवार को 6 माह के मासूम की मौत होने के बाद अस्पताल परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल […]

बच्चे की मौत के बाद चिकित्सक व कर्मी अस्पताल से फरार
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
बेगूसराय (नगर) : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित अग्रसेन मातृ सेवा सदन में रविवार को 6 माह के मासूम की मौत होने के बाद अस्पताल परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि खोदाबंदपुर निवासी राजेश कुमार के छह माह के पुत्र को इलाज के लिए अग्रसेन अस्पताल में भरती कराया गया था.
परिजनों का आरोप है कि जैसे ही बच्चे को सूई दी गयी, उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. थोड़ी देर के बाद उक्त मासूम ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद अस्पताल के चिकित्सक उक्त बच्चे के मुंह से बगैर ऑक्सीजन हटाये ही कर्मियों के साथ फरार हो गये.
जैसे ही अस्पताल में मासूम ने दम तोड़ा, परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद थोड़ी ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजन चिकित्सक और कर्मी को खोज रहे थे, लेकिन कोई भी दिखायी नहीं दिया. समाचार प्रेषण तक अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. सिंघौल थाने की पुलिस भी सूचना मिलते ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें