24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री संख्या बढ़ी, सुविधाएं नहीं

बेगूसराय में कई ट्रेनों का नहीं होता ठहराव, यात्रियों में बढ़ रही नाराजगी बेगूसराय (नगर) : सरकार बदलती रही, मंत्री और अधिकारी बदलते रहे, पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन की सूरत में कोई विशेष बदलाव नहीं आया. एशिया के सबसे बड़े रेल यार्ड गढहारा देश का महत्वपूर्ण जंकशन बरौनी व राज्य की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय के […]

बेगूसराय में कई ट्रेनों का नहीं होता ठहराव, यात्रियों में बढ़ रही नाराजगी
बेगूसराय (नगर) : सरकार बदलती रही, मंत्री और अधिकारी बदलते रहे, पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन की सूरत में कोई विशेष बदलाव नहीं आया. एशिया के सबसे बड़े रेल यार्ड गढहारा देश का महत्वपूर्ण जंकशन बरौनी व राज्य की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय के रेल यात्री व आमलोग आज भी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कई बार इस दिशा में प्रयास भी किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. इससे यात्रियों में मायूसी है.
यात्रियों की हो रही है उपेक्षा
दैनिक रेल यात्री संघ, सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों के सम्मिलित प्रयास से राजधानी एक्सप्रेस (12435/36) का जिला मुख्यालय में ठहराव शुरू हुआ, पर अब यहां बिना रुके यात्रियों को मुंह चिढ़ा कर गुजर जाने वाली ट्रेनों की संख्या नौ से बढ़ कर 11 जोड़ी हो गयी है, जो जिले के रेल यात्रियों की लगातार हो रही उपेक्षा और दर्द को भी बयां करती है.
बढ़ रही यात्रियों की संख्या
बेगूसराय औद्योगिक जिला होने के कारण यहां यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके बाद भी इस स्टेशन पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है. चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, हावड़ा, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम समेत अन्य जगहों के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है. नयी दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के लिए द्रुत पर्याप्त रेल सेवा तथा आरक्षण कोटा के अभाव में आज भी लगभग 90 प्रतिशत यात्री हथिदह, मोकामा, बरौनी व पटना तक ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ता है.
क्षमता से अधिक बैठते हैं यात्री
पटना के लिए सुबह की दोनों ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री भरे रहते हैं. इस कारण ट्रेनों में आरक्षित व जेनरल बोगी की संख्या बढ़ाना आवश्यक है. पटना के लिए एक ऐसी ट्रेन सेवा की सख्त जरू रत है, जो सुबह 10 बजे तक हर हाल में पटना पहुंच सके, जिससे छात्र, व्यवसायी व अन्य लोग समय पर पटना पहुंच सके व देर शाम वहां से वापस बरौनी व बेगूसराय लौट सके. इसी तरह से इंटरसिटी, डीएमयू ट्रेन की सुविधा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर व कटिहार के लिए भी दी जानी चाहिए.
ट्रेनों के ठहराव की मांग
बेगूसराय स्टेशन पर यशवंतपुर, गरीबनवाज, द्वारिका धाम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जा रही है. लेकिन आज तक इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं होना उपेक्षापूर्ण रवैये को दरसाता है.
ट्रेन के फेरे में हो वृद्धि
आगामी रेल बजट में ट्रेन के फेरे में वद्धि के लिए भी लोग आस लगाये हुए हैं. बरौनी-सहरसा सवारी गाड़ी तथा बेगूसराय-मोकामा डीएमयू ट्रेन के फेरे में वृद्धि की भी लोग आस लगाये हुए हैं. वहीं, सहरसा गरीब रथ, पुरविया प्रतिदिन चलाने, कटिहार से जयनगर, पटना-पुणो व बरौनी-गोंदिया सहरसा से चलाने की भी मांग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें