मटिहानी (बेगूसराय) : मटिहानी प्रखंड एवं नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों में बाढ़ को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. इसी के तहत जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गोरगामा, सिंहमा,रामदीरी दो, अलहपुर एक,बलहपुर दो, खोरमपुर, मटिहानी दो, सिंहमा, रामदीरी तीन,रामदीरी चार समेत अन्य कई पंचायतों का सघन निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी से राहत एवं नाव उपलब्ध कराने की मांग की.
जिलाधिकारी ने नगर निगम के भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों वार्ड नंबर 18 लवहरचक सिहमा समेत अन्य जगहों का जायजा लिया. जिलाधिकारी के साथ सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, जिला पार्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी, मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बीडीओ सिंघेश्वर सिंह, सीओ वीरेंद्र मोहन, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख वाल्मीकि सिंह, भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष सुनीलपंडित समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.