गढ़पुरा. अंचल के द्वारा शनिवार को कुम्हारसों पंचायत में राजस्व शिविर लगाया गया. अंचल अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने हेतु विशेष राजस्व महाअभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर एवं पंचायत तक पहुँच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है. उन्होंने बताया कि कुम्हारसो पंचायत में कुल 317 रैयतों के द्वारा परिमार्जन एवं जमाबंदी सुधार को लेकर आवेदन दिया गया. सीओ ने बताया कि बिहार सरकार का यह महाअभियान पूरी तरह सफल होता है तो बिहार में भूमि विवाद का मामला काफी हद तक समाप्त हो जायेगा. अंचल अधिकारी ने आमलोगों से परिमार्जन एवं जमाबंदी में सुधार के लिए आगे आकर आवेदन करने का आग्रह किया है. कुम्हारसों में आयोजित शिविर के दौरान सीआई सुभाष कुमार, राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार समेत सैकड़ो किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

