31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को ठग रहीं सरकारें

माले नेताओं को मुकदमे में फंसाने का प्रशासन पर लगाया आरोप बेगूसराय (नगर) : भूमि सुधार एवं अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने शहर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर भूमि सुधार कानून को लागू करने, माले नेताओं पर से झूठे मुकदमे को वापस लेने, अपहरणकर्ताओं एवं अपराधियों को […]

माले नेताओं को मुकदमे में फंसाने का प्रशासन पर लगाया आरोप
बेगूसराय (नगर) : भूमि सुधार एवं अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने शहर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर भूमि सुधार कानून को लागू करने, माले नेताओं पर से झूठे मुकदमे को वापस लेने, अपहरणकर्ताओं एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज उठायी. शिवसागर शर्मा ने कहा कि सरकार किसी की भी हो, सबों ने गरीबों को ठगने का काम किया है. बुनियादी समस्याओं की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है.
नतीजा है कि लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला प्रशासन सामंतों का पक्ष ले रहा है. माले नेताओं को मुकदमे में फंसाया जा रहा है.
इस मौके पर सरकारी जमीन को जब्त कर भूमिहीन के बीच वितरित करने, बलिया प्रखंड के 134 महादलित परचाधारियों की जमीन के लंबित वाद का निष्पादन कर जमीन पर दखल दिलाने, नौला में ठाकुरबाड़ी की जमीन पर बसे गरीबों को वासगीत का परचा देने, किसानों को सस्ती दर पर खाद उपलब्ध कराने, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर स्मारपत्र माले व खेत मजदूर सभा के शिष्टमंडल के द्वारा जिला प्रशासन को सौंपा गया. धरना को माले के पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, रमापति यादव, डॉ यू चंद्रा, राम बालक सहनी, बैजू सिंह, मरजीना खातून, अमरजीत पासवान समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें