स्टेडियम निर्माण के लिए राशि का आवंटनअभी एनओसी मिलना है बाकी नावकोठी. प्रखंड के एपीएस मैदान पर स्टेडियम के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. इसकी घोषणा बखरी के विधायक रामानंद राम ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण के लिए राशि आ चुकी है. सिर्फ एनओसी नहीं मिल सकी है. विधायक ने कहा कि स्टेडियम के बन जाने से यहां खेल का विकास होगा. वहीं, मुखिया रीना जायसवाल ने स्टेडियम निर्माण घोषणा को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम बन जाने से खिलाड़ी भी अपना उम्दा प्रदर्शन कर पायेंगे. बीपीएस के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि अब इस प्रखंड के खिलाडि़यों का सपना पूरा होने जा रहा है. फाइनल मैच के विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी विधायक रामानंद राम, मुखिया रीना जायसवाल, लोजपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने दिया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ दास, संजय कुमार, केदार सिंह सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
नावकोठी में बनेगा स्टेडियम : विधायक
स्टेडियम निर्माण के लिए राशि का आवंटनअभी एनओसी मिलना है बाकी नावकोठी. प्रखंड के एपीएस मैदान पर स्टेडियम के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. इसकी घोषणा बखरी के विधायक रामानंद राम ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण के लिए राशि आ चुकी है. सिर्फ एनओसी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
