बखरी : थाना क्षेत्र के खगड़िया-बखरी पथ के डरहा मोड़ पर रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बड़ी सांख निवासी राजेश साह को गोली मार कर घायल कर दिया. बाद में अपराधियों ने युवक की बाइक लूट ली.
घटना के बाद गंभीर स्थिति में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया. बखरी थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजेश साह पैशन प्रो गाड़ी से मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर बड़ी सांख लौट रहा था. इसी क्रम में डरहा डायवर्सन के पास घात लगाये तीन अपराधियों ने बाएं कंधे में गोली मार कर युवक को घायल कर दिया एवं बाइक लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
