12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूबे में बनेगी भाजपा की सरकार

बेगूसराय (नगर) : बिहार में जदयू की सरकार कुरसी के लिए मारा-मारी कर रही है. इस सरकार की सच्चाई को अब बिहार की जनता समझ चुकी है. आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में सूबे में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. उक्त बातें शहर के बस स्टैंड में भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य सह समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद […]

बेगूसराय (नगर) : बिहार में जदयू की सरकार कुरसी के लिए मारा-मारी कर रही है. इस सरकार की सच्चाई को अब बिहार की जनता समझ चुकी है. आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में सूबे में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. उक्त बातें शहर के बस स्टैंड में भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य सह समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता अभियान के दौरान कहीं.
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भाजपा का अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टॉल लगाया जायेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता उत्साह के साथ ग्रहण किया. इस मौके पर भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि नौजवानों के अलावे विभिन्न जाति-समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री कुंदन भारती, जिला मंत्री रवींद्र कुमार, अंकित कुमार, प्रभात कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सुबह से लेकर देर शाम तक बस स्टैंड में विभिन्न क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया.
बरौनी संवाददाता के अनुसार, तेघड़ा प्रखंड के सोना टॉकिज रोड, बरौनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही देशहित व सर्वागीण विकास के लिए भाजपा से जुड़ने की अपील की. इस अभियान में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद बलराम प्रसाद सिंह, मुखिया राजकुमार राम, जिला पार्षद रेणु देवी, नवीन कुमार चौधरी, सोनू कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल थे.
तेघड़ा संवाददाता के अनुसार, भाजपा का ऑनलाइन सदस्यता अभियान सोमवार को भी जारी रहा. कार्यकर्ताओं की टोली तेघड़ा नगर, गौड़ा, आलापुर,पकठौल आदि जगहों पर कैंप लगा कर लोगों को ऑनलाइन सदस्य बनाने में जुटे हैं.
प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता और बरौनी नगर भाजपा के अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह ने कहा कि अब तक दर्जनों लोग भाजपा के सदस्य बन चुके हैं. साथ ही सदस्य बनने के लिए बड़ी संख्या में युवा, किसान, मजदूर आ रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel