शिकायत के बाद बीडीओ ने किया निरीक्षण साहेबपुरकमाल. शिकायत के आलोक में बीडीओ आनंद प्रकाश ने बुधवार को सनहा पश्चिम पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसमें अनियमितता मिली. जांच के बाद अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में अनियमितता की शिकायत मिली है. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सनहा पश्चिम का निरीक्षण किया, तो कई चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में कुल चार शिक्षक पदस्थापित हैं, परंतु निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक गायब मिले. उपस्थित एक शिक्षक सौरभ कुमार सुमन द्वारा ही सभी वर्गों का संचालन किया जा रहा था. जब छात्र की उपस्थिति देखी गयी तो प्रथम वर्ग में नामांकित 40 छात्रों में से मात्र 12 ही उपस्थित थे. जबकि वर्ग द्वितीय में नामांकित 56 बच्चों में से मात्र 13, वर्ग तृतीय में नामांकित 53 बच्चों में से मात्र 20, वर्ग चतुर्थ में नामांकित 36 बच्चों में से मात्र सात तथा वर्ग पांच में नामांकित 21 बच्चों में से मात्र 11 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि शिक्षक की उपस्थिति पंजी दिसंबर, 2014 तक ही संधारित था. विद्यालय में मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा था.
BREAKING NEWS
प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक स्कूल से मिले अनुपस्थित
शिकायत के बाद बीडीओ ने किया निरीक्षण साहेबपुरकमाल. शिकायत के आलोक में बीडीओ आनंद प्रकाश ने बुधवार को सनहा पश्चिम पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसमें अनियमितता मिली. जांच के बाद अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में अनियमितता की शिकायत मिली है. नवसृजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement