बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने कपड़े की दुकान में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये के कपड़े समेत तीस हजार कैश लेकर फरार हो गया. किशन राज वस्त्रालय के मालिक पीड़ित किशन कुमार ने बताया कि बछवाड़ा बाजार के थाना रोड में कपड़े की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की देर शाम ग्राहक को समान देने के उपरांत दुकान बंद कर हम अपने घर चले गये. शनिवार की सुबह जब दुकान खोले तो होश ही उड़ गये. दुकान का समान बिखरा हुआ था और सीमेंट का चादर टूटा हुआ था. पीड़ित दुकानदार अन्दर का दृश्य देखते ही रोने लगे. दुकानदार के रोने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार जुट गये. कुछ ही देर में देखने वाले लोगों की भीड़ लग गयी. चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि दुकान पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार को ढ़ाढस बंधाया. घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस जांच में जुट गयी. दुकानदार ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान के उपर की ओर से सीमेंट का चादर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की साड़ी, सूट, टी-शर्ट, जींस पेंट, बच्चों के कपड़े समेत गल्ला को तोड़कर गल्ले में रखा करीब तीस हजार रूपया नगद लेकर फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जल्द ही चोरी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

